CBSE Class 10, 12 Examination dates 2021: सीबीएसई परीक्षा तिथियों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सीबीएसई डेटशीट जारी करने की तिथि का ऐलान करते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2020 को शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री निशंक ने इस संबंध में शनिवार को ट्वीट कर बताया।
📢Main bulletins for college students & mother and father!
I’ll announce the date when the exams will begin for college students showing for #CBSE board exams in 2021.
Keep tuned. pic.twitter.com/Lvp9Lf0qsT
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 26, 2020
इससे पहले 22 दिसंबर को शिक्षकों से बात करते हुए बताया था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं कराई जाएंगी, लेकिन परीक्षाएं रद्द नहीं कराई जाएगीं। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं कब कराई जा सकती हैं इस विषय पर जल्द ही विचार किया जाएगा और मौजूदा हालात को देखते हुए छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तमाम छात्र प पैरेंट्स परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे। बहुत से पैरेंट्स की मांग है कि कोरोना के कारण छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला इसलिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मई 2021 के आसपास कराई जाएं।